दिनांक 23 नवंबर 2024

 

*सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की ऐतिहासिक जीत से पीडीए मिशन का परचम लहराया 2027 में परिवर्तन का संकेत*

 

*मतदाताओं अधिवक्ताओं व्यापारियों फुटकर व्यापारियों छात्रों ने लोकतंत्र के पर्व पर शानदार विजय पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव तथा माननीया सांसद डिंपल यादव के अपार रोड शो की व्यापक सफलता पर बधाइयों का ताता*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने पीडीए मिशन की टीम व्यापारियों छात्रों अधिवक्ताओं फुटकर व्यापारियों छात्रों के व्यापक उत्साह के साथ सपा प्रत्याशी श्रीमती नसीम सोलंकी की 8629 वोटो से ऐतिहासिक विजय पर संबोधन करते हुए कहा कि पीडीए मिशन का सीसा मऊ विधानसभा मे जीत.से परचम लहराने की बेला आरंभ हो गई है जो लोकतंत्र पर्व पर ऐतिहासिक विजय 2027 में परिवर्तन का संदेश देकर पीडीए मिशन और मजबूती से आगे बढ़ेगा

 

कानपुर महानगर के महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर ने बताया व्यापारिक संगठनों अधिवक्ताओं छात्र नेताओं फुटकर व्यापारियों तथा पीडीए मिशन की युवा टीम ने सपा के विजय बेला पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी तथा मैनपुरी की सांसद माननीया श्रीमती डिंपल यादव जी की संदेश यात्रा के व्यापक सफलता पर बधाइयों का ताता लग रहा है

 

सपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने कहा कि जनता को बधाई के साथ पीडीए मिशन की जिम्मेदारी बढ़ गई है जो सीसा मऊ की जनता की भावनाओं को लेकर तथा पूरे शहर के सुख-दुख में भागीदारी निभाकर पीडीए उनके साथ जुड़कर परिवर्तन को और मजबूत करेगा।।

 

प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रभारी सुनील सिंह साजन प्रदेश सचिव के के शुक्ला,विधायक अमिताभ बाजपेई,विधायक मोहम्मद हसन रुमी,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,नंदलाल जयसवाल,रजत मिश्रा, आनंद शुक्ला,शबाब अबरार,महेन्द्र सिह बडे ठाकुर,अर्पित त्रिवेदी,अरमान खान,दीपक खोटे,शादाब आलम,सुलेखा यादव,अर्पणा जैन,नीतेंद्र यादव,कमलेश यादव,मुकेश दीक्षित,आसिफ खोखर,कादिर सिद्दीकी, मुमताज मंसूरी,शादाब खान,मनोरमा त्रिवेदी, पूजा यादव आदि लोग मौजूद रहे। ।

प्रमाणित

शैलेंद्र यादव मिन्टू

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *