*डी०टी०एस इण्टर कालेज में वार्षिक खेलकूद में देशभक्ति की झलक।*

 

कानपुर 25 नवंबर डीटीएस इण्टर कालेज में वार्षिक खेल दिवस और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। छात्रों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभा दिखाई और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्राप्त किए।

 

समारोह में मुख्य अतिथि डीटीएस इण्टर कालेज के प्रबंधक रिज़वान उल्लाह ने गुब्बारे छोड़कर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की खेल के प्रथम इवेंट में बच्चों ने मार्च पास्ट किया समारोह में बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया प्राईमरी वर्ग के विधार्थियों ने खासकर प्रेयर, पीटी, म्यूजिकल चेयर, फ्राॅग रेस में खेल प्रतिभा दिखाई। कक्षा 5 के बच्चों ने रिले रेस और कक्षा 4 के विधार्थियों ने सैक रेस में भाग लिया। कक्षा 5 के विधार्थियों ने फ्लावर ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया फ्लावर ड्रिल में बच्चों ने रंग- बिरंगे परिधानों पहन कर विभिन्न खूबसूरत आकृतियां बनाई। कक्षा 5 के बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने उत्साह और राष्ट्रीय भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम में और ऊर्जा भर दी।

 

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रबंधक रिज़वान उल्लाह एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने सभी बच्चों की सराहना व खेलकूद के महत्व पर जोर दिया उन्होंने बच्चों को स्वस्थ रहने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी शिक्षकों ने प्रबंधक प्रधानाचार्य को धन्यवाद दिया।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रिज़वान उल्लाह, मोहम्मद नासिर खान, एच यू खान, एम के लारी, एम एच खान, आशिक इलाही, शादाब आलम, अब्दुल रहमान, मोहम्मद आतिफ, अफ़ज़ाल अहमद, जमशेद खान, अलीमुज्ज़फर, अशफाक खान, फिरोज़ खान, मोनिस अली आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *