कानपुर
आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला कार्यालय नवीन मार्केट में जिला अध्यक्ष दीपू पांडे व जिला सत्यापन अधिकारी जन्मेजय सिंह ने कार्यालय में सक्रिय सदस्यता की दूसरी लिस्ट चस्पा की।जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि आज तक 1257 लोगो की सक्रिय सदस्यता सत्यापित हो चुकी है। और उसकी सूची पार्टी कार्यालय में चस्पा कर दी गई और अन्य फॉर्मों के सत्यापन का कार्य जारी है ।28 नवंबर सक्रिय सदस्यता के फॉर्म जमा होने की अंतिम तिथि है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद मिश्रा , शिव बोधन मिश्र, विवेक पांडे, योगेंद्र शर्मा, राम जी शुक्ला रवि सिंह, सचिन, राम कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।