नसीम सोलंकी को मिली जीत इरफान सोलंकी से मिलने पहुंची महाराजगंज जेल
कानपुर, उपचुनाव सीसामाऊ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने जीत हासिल करके सोलंकी परिवार को एक और तमगा दे दिया एक तरफ पति के ऊपर गंभीर आरोप जेल में वहीं दूसरी तरफ चुनाव की जिम्मेदारी लेकिन नसीम सोलंकी ने हार नहीं मानी समाजवादी संगठन के साथ-साथ आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई कैंट विधायक हसन रूमी साया बने रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव का दौर था लोगों से मिलते- मिलते प्रत्याशी नसीम सोलंकी को पहुंचने में देर हो जाती थी लेकिन आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई कैंट विधायक हसन रूमी अपने समर्थकों के साथ गली मोहल्लों में इकट्ठा होकर प्रत्याशी के लिए वोट मांगा करते नसीम सोलंकी के साथ चुनाव में जगह-जगह देखने को मिले जिला कारागार महाराजगंज में नव निर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी के साथ हाजी इरफान सोलंकी से मुलाकात करने पहुंचे। साथ में विधायक अमिताभ बाजपेई एवं विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने मुलाकात की, गले मिले, खुशी मनाई।सीसामऊ और कानपुर के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।क्षेत्र के विकास के प्रति और सुख-दुख में अपनी उपस्थिति के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।महाराजगंज जिलाध्यक्ष एवं सभी साथियों का भी स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया।