*मीडिया अपडेट- घाटमपुर थाना क्षेत्र पतारा चौकी धर्मपुर एक्सीडेंट प्रकरण*
आज दिनाँक 25-26/11/24 कि रात्रि में धरमपुर बम्बा पर रोड के किनारे स्थित गेस्ट हाउस मे शादी समारोह का कार्यक्रम था सुबह करीब 04:00 बजे परमेश पुत्र सोहनलाल नि0 धरमपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर उम्र 30 वर्ष शादी से पैदल अपने घर धरमपुर जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी जिससे परमेश उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर शव का पंचायतनामा भर पीएम हेतु भेज दिया गया है। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।