दिव्यांग महागठबन्धन ने खाट बिछाकर घेरा भाजपा प्रदेश मुख्यालय
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 27 को मिलने के लिए बुलाया
दिव्यांग महागठबन्धन के तत्वावधान में आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय विधानसभा पर खाट बिछाकर घेर लिया पुलिस प्रशासन ने मुख्य सचिव से वार्ता करवाया आस्वाशन के बाद आन्दोलन खत्म हुआ दिव्यांग महागठबन्धन लेखपाल पद पर चयनित दिव्यांगजन को नियुक्ति पत्र देने , सीजनल अमीनों के विनियमितिकरण, यातायात पुलिस विभाग में कार्यरत दिव्यांग ट्राफिक वार्डेनों को चौराहों पर तैनाती दिलाने, नौकरी,रोजगार स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी देने की लम्बे समय से मांग कर रहा है पीछले 11 माह से ईको गार्डेन में धरना अनशन करने के बाद भी जब सरकार ने मांग नहीं पुरी की तो भाजपा प्रदेश कार्यालय घेर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने शासन व राजस्व परिषद के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि लेखपाल पद पर चयनित दिव्यांगों को नियुक्ति पत्र न देकर ,सीजनल अमीनो को रिक्त पदों पर विनियमितिकरण न कर अन्याय कर रहे है…सभी विभागों में नौकरी में आरक्षण कोटा पुरा होना चाहिए, यातायात पुलिस विभाग में कार्यरत दिव्यांग ट्राफिक वार्डेन को चौराहों से हटा कर इन्हें बेरोजगार कर दिया है सरकार दिव्यांगजन को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी व पेंशन पेंशन पांच हजार रूपया नहीं देना चाहती है सरकार दिव्यांगजन के साथ अन्याय कर रही है वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि हक और अधिकार की लड़ाई शुरू हो गयी है हम सरकार को उसी की भाषा में जवाब देंगे!