कानपुर नगर
यातायात माह जागरूकता अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। सहायक पुलिस आयुक्त (आईपीएस) श्री सुमित सुधाकर रामटेके व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षु श्री कृष्णकांत द्वारा कस्बा अरौल में राहगीरों को निशुल्क हेलमेट वितरण कर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान हेलमेट व सीटबेल्ट लगा कर वाहन चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी ना बैठाना, हाई स्पीड वाहन न चलाना व वाहनों के शीशों में काली फिल्म न लगाने तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करनें के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान दो पहिया वाहन पर चालकों को हेलमेट पहनाकर व हेलमेट न पहनने वाले व्यक्तियों को फूल माला पहनाकर उन्हें उनकी भूल का एहसास कराते हुए आमजन से यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की गई।साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले व्यक्तियों को गुलाब का पुष्प देकर प्रोत्साहित किया गया और हमेशा यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई।यातायात के नियमों को अपनाएं,जीवन अपना सुरक्षित पाएं।अभियान के दौरान थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी मकनपुर सहित थाने के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।