#कानपुर
*थाना बिधनू की पुलिस चोरों को दे रही है शह, चोरी की नामजद रिपोर्ट के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं, आरोपी पीड़ित परिवार को दे रहे है धमकी*
फूलों की खेती करने वाली सोनी ने एक एक कौड़ी जोड़ कर अपनी पुत्री के विवाह के लिए कुछ धन जोड़ा था जो कि मोहल्ले के रहने वाले चार आवारा लड़कों ने चुरा लिए । पुलिस से दर दर गुहार लगा चुकी महिला ने आज प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी और मामला सार्वजनिक होने के बाद न्याय की आस लगाई है ।
थाना बिधनू के ग्राम शंभुआ में किसान अजीत अपने परिवार के साथ फूलों की खेती किसानी का काम करते है । आगामी फरवरी को उनकी बेटी की शादी होने वाली है जिसके लिए उन्होंने कुछ धन और सोने चांदी के जेवरात घर पर रख रखें थे । अजीत की पत्नी सोनी का आरोप है कि मोहल्ले के आवारा किस्म के चार लड़कों दीपक, सूरज, चुन्नू और परदेसी ने उनके घर पर उनकी अनुपस्थिति में छत के रास्ते घुस कर प्लास की मदद से सभी जेवरात चोरी कर लिए है और साथ ही में नगद एक लाख पछाड़ हजार रुपया चुरा लिया है । यह घटना दीपावली के पहले विगत 27 अक्टूबर को हुई थी पुलिस थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाने के बाद से वह अभी तक न्याय के लिए दर दर की खाक छान रही है । उन्होंने यह भी बताया कि चारों आरोपियों परिवार के साथ मिल कर उनको खुलेआम धमकी दी है कि अगर उन्होंने अपनी एफआईआर वापस नहीं ली तो इसका अंजाम बुरा होगा ।
पीड़िता सोनी ने आज कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से भी मामले की शिकायत के बाद कोई कार्यवाही न होने की शिकायत करी थी लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।