कानपुर

 

घाटमपुर के पतारा में तेज रफ्तार डंपर सड़क पार कर रहे मजदूर को टक्कर मारते हुए कुचलकर भाग निकला। हादसे में मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनो ने कानपुर सागर हाइवे जामकर हंगामा काटा। सूचना मिलते मौके पर पहुंचे घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय और ग्राम प्रधान पतारा, प्रमुख पति ने लोगो को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा बुझाकर जाम को खुलवाया है। वहीं पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लिया है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा के रहने वाले पिंटू उर्फ रामशरण मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार दोपहर वह घर का समान लेने पतारा चौराहा गया था। समान लेकर कानपुर सागर हाइवे पर स्थित तिलसड़ा मोड पर सड़क पार कर रहा था। तभी कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर ने मजदूर को टक्कर मारते हुए कुचलकर भाग निकला। हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पतारा चौकी इंचार्ज अनुज राजपूत ने लोगो से घटना की जानकारी जुटाई तो पता चला डंपर घाटमपुर की ओर भाग निकला था। पुलिस ने लगभग तीन किलोमीटर तक पीछा करके डंपर को पकड़ा है। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे जामकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा काटा। जाम लगने की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय और पतारा ग्राम प्रधान रामभजन पाल, पतारा ब्लॉक प्रमुख पति अजय सिंह ने ग्रामीणों और परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन देकर हाइवे से जाम खुलवाया है। इस दौरान लगभग एक घंटे हाइवे बाधित रहा। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हाइवे पर यातयात बहाल कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *