सपा नेता कवलजीत सिंह मानू ने भाजपा सिख नेताओं की गणित की फेल
सीसामऊ उपचुनाव प्रभारी बनाए गए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सचिव व नसीम सोलंकी के प्रस्तावक कवलजीत सिंह ने नसीम सोलंकी के पक्ष में कैमरा बैठक कर सिख समाज का वोट सपा में स्थानांतरण करवाने में निभाई अहम भूमिका उन्होंने बताया कि वह इरफान सोलंकी के पुत्र मुस्तफा सोलंकी व विधायक अमिताभ बाजपेई के पुत्र शिखर वाजपेई के साथ सिख/ पंजाबी समुदाय के लोगो के घर घर जाकर बैठक की व समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनवाया जहां एक और भाजपा के सिख नेता बड़े-बड़े होटलों में बैठक करते रहे वही हमने जमीनी स्तर पर काम करके वोट डलवाने का कार्य किया, प्रभारी नेता सुनील सिंह साजन जी ने भी सिख समाज के साथ कई बैठक कर सपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने भी जनसभा के दौरान सिख समाज को मंच पर बुलाकर उनसे बात की व सम्मान दिया. कानपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा भाई बंन्नो साहिब में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल ने भी आकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया व सिख समाज से सपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की जो कारगर साबित हुई।