दीन का बुनियादी इल्म सीखना सभी मुसलमनों की पहली ज़िम्मेदारी

 

मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के जे़ेरे एहतमाम ‘‘दीनी तालीमी विन्टर कैम्प’’ 24, 25, 26 दिसम्बर को

 

 

 

कानपुर :- शहर की प्रसिद्ध दीनी दर्सगाह मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के जे़रे एहतमाम स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिये दिनांक 24 दिसम्बर से 26 दिसमबर तक ‘‘दीनी तालीमी विन्टर कैम्प’’ मोहतमिम व मुतवल्ली मोहीउद्दीन खुसरू ताज की सरपरस्ती व नायब नाज़िमे तालीमात मौलाना मुहम्मद अरशद कासमी की निगरानी में आयोजित किया जायेगा। विंटर कैम्प के संयोजक मुफ्ती मुहम्मद सुलतान कमर क़ासमी ने आज इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दीन का बुनियादी इल्म सीखना सभी मुसलमनों की पहली ज़िम्मेदारी है। उन्होंने बताया छात्रों को दीन व दुनिया की आला तालीम हासिल करने की हौसला अफजाई और दीनी तालीम से वाकिफ कराने के लिये कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में शिरकत के लिये आनलाइन फार्म द्वारा पंजीकरण कराना होगा। मुफ्ती मुहम्मद सुल्तान क़मर क़ासमी ने शहर के ज़िम्मेदार लोगों से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस महत्वपूर्ण कैम्प में शिरकत के लिय पंजीकरण कराने के लिये प्रोत्साहित करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *