दिनांक 27 नवंबर 2024
*सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित सपा विधायिका नसीम सोलंकी के शपथ ग्रहण करते ही सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद को बधाईयो का तांता*
*पीडीए मिशन की ऐतिहासिक जीत 2027 में परिवर्तन का संदेश दे रही*
*व्यापारियों युवाओं डॉक्टरो प्रोफेसरो शिक्षकों एवं महिला संगठनों ने सपा के संस्कार युक्त चुनाव में धैर्य एवं संकल्प शालीनता को सराहा*
*30 नवंबर को सपा विधायिका नसीम सोलंकी का भव्य स्वागत*
कानपुर बुधवार सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित सपा विधायिका श्रीमती नसीम सोलंकी का आज लखनऊ विधानसभा में शपथ ग्रहण करते ही सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद को बधाइयों का तांता आज शाम 3:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में लग गया
बधाईया देने वालों ने कहा कि पीडीए मिशन की ऐतिहासिक जीत 2027 में परिवर्तन का संदेश दे रही है सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने जिस तरह सपा पीडीए टीम तथा सभी फ्रंटल संगठनों तथा बूथ प्रभारियों को चुनाव में प्रशिक्षित कर धैर्य एवं संकल्प तथा शालीनता के साथ मतदान केद्रों पर मुस्तैदी के साथ शांति पूर्ण मतदान का संचालन कराया उसको महानगर के व्यापारी संगठनों अधिवक्ताओं डॉक्टरो प्रोफेसरो शिक्षकों महिला संगठनो तथा रामलीला प्रमुखो ने महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के गौरवपूर्ण गरिमा को बेहद सराहा गया
सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने पीडीए मिशन को संबोधित करते हुए कहा कि सपा कार्यकर्ताओ पर जो मुकदमे फर्जी चुनाव के दौरान लगाकर उत्पीड़न किया गया है उसकी सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव को भेज कर भाजपा के अन्यान्य के विरुद्ध जवाब दिया जाएगा
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि आगामी 30 नवंबर दिन शनिवार को शाम 3:00 बजे सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में सीसामऊ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायिक श्रीमती नसीम सोलंकी का भव्य स्वागत किया जाएगा।।
प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,व्यापार सभा के अध्यक्ष नंदलाल जयसवाल,अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनैदी,शिक्षक सभा के अध्यक्ष आर एन सिंह,महिला सभा की अध्यक्ष सुलेखा यादव,व्यापार मंडल के महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी,हरसहाय महाविद्यालय के प्रोफेसर डा.कमलेश यादव,कानपुर प्लास्टिक ऐसोसियेशन के अध्यक्ष हाजी इखलाक मिर्जा,खालसा दल के अध्यक्ष मोहन जीत सिंह गंभीर,इंजीनियर जावेद इकबाल खान,रजत मिश्रा,आनंद शुक्ला,शबाब अबरार,दलित समाज के नेता सत्यनारायण गहरवार,दीपक खोटे, अर्पित त्रिवेदी,शादाब आलम,अरमान खान,इशरत इराकी आदि लोगो ने बधाई प्रेषित की। ।