माननीय सम्पादक जी,कानपुर नगर …। प्रकाशानार्थ- *विधायक श्री सलिल विश्नोई जी के प्रयासों से गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में नयी पेयजल टंकी के निर्माण का शुभारंभ भूमि-पूजन सम्पन्न* विधायक श्री सलिल विशनोई जी के प्रयासों से फीलखाना क्षेत्र में गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में पानी की टंकी के नव निर्माण हेतु,शासन द्वारा स्वीकृत धनराशि एक करोड़ नब्बे लाख रुपए की लागत से नयी पानी की टंकी के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक श्री सलिल विशनोई जी के द्वारा दिनांक 28 नवम्बर दिन गुरुवार को सांयकाल 5-00 बजे भूमि-पूजन कर किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों, क्षेत्रीय नागरिकों, पार्षदगण दीपक शर्मा,अभिषेक मोनू गुप्ता,अमित गुप्ता,अनुज गुप्ता,पूर्व पार्षद गुरू नारायन ,मण्डल अध्यक्ष वैभव खण्डेलवाल,श्रीमती संध्या मिश्रा,एन डी तिवारी, चंद्रकांत द्विवेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे…
2024-11-29