कानपुर बिग ब्रेकिंग
मसाज के नाम पर चल रहे हैं देह व्यापार के अड्डे
कानपुर नगर के थाना नजीराबाद में स्पा सेंटर की भरमार
कानपुर नगर के थाना नजीराबाद में दो दर्जन के आसपास स्पा सेंटर चल रहे हैं जिसमें खुले तौर पर देह व्यापार हो रहा है इन सेक्स रैकट के संचालन मैं स्थानीय पुलिस और दरोगा भी शामिल है ।
सूत्रों की माने तो जीटी रोड पर कोका-कोला चौराहे से गुमटी गुरुद्वारा के बीच, नजीराबाद थाने वाली गली और गुमटी नंबर 5 में लगभग 2 दर्जन के आसपास स्पा सेंटर है जिसमें खुले रूप से सेक्स सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इन सेंटरों से हर महीने थाने और चौकियों पर मोटी रकम भेजी जाती है जिससे पुलिस दर्शक बनी रहती है।
कई बार इन सेंटरों से पैसे की ठगी के मामले भी सामने आए परंतु कोई कार्यवाही नही होती।