कानपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, बताते चलें कार्यक्रम का शुभारंभ विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही साथ माटी कला बोर्ड पीएम आवास योजना मत्स्य विभाग ग्रामोद्योग विभाग समेत अन्य लाभार्थियों को सहायता लोन व आवास की चाबी सौंपी गई, वही कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंच को संबोधित करते हुए, कार्यक्रम में आए लोगों को जागरूक किया ताकि सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं हैं उनका ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले साथ ही साथ कानून के प्रति भी उन्हें जानकारी हो, उधर विश्वविद्यालय की कुलपति विनय कुमार पाठक ने भी शिक्षक से जुड़ी जानकारियां देते हुए सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया, बता दे कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से लखनऊ से आए उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा के सदस्य सचिव संजय सिंह जनपद न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह,जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर जिला न्यायाधीश शुभी गुप्ता समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।।