कानपुर नगर
यातायात माह के समापन पर जागरूकता अभियान के क्रम में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर के निर्देशन में अरौल पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
सहायक पुलिस आयुक्त (आईपीएस) श्री सुमित सुधाकर रामटेके व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षु श्री कृष्णकांत द्वारा थाना अरौल क्षेत्रांतर्गत बरांडा स्थित मां शीतला त्रिजुगी महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं की मदद से रैली निकाल कर आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने हेलमेट व सीटबेल्ट लगा कर वाहन चलाने, मोटर साइकिल पर तीन सवारी ना बैठाना, हाई स्पीड वाहन न चलाने आदि पर आधारित पोस्टर-बैनर को लेकर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करनें के बारे में जागरूक किया गया।
श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय (आईपीएस) श्री सुमित सुधाकर रामटेके व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षु श्री कृष्णकांत द्वारा अपने संबोधन में वर्ष भर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के विषय में जानकारी देते हुए दुर्घटना से बचने और सुरक्षित और धीमी गति से वाहन चलाने व हमेशा यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई।दुर्घटनाओं से अगर रखना है दूरी, तो हेलमेट है सबसे जरूरी ।साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त महोदय बिल्हौर द्वारा वहां उपस्थित छात्र/छात्राओं व महाविद्यालय स्टॉफ से उनकी अन्य समस्याओं के विषय में पूछा गया।यातायात के नियमों को अपनाएं,जीवन अपना सुरक्षित पाएं।वाहन नियंत्रित गति में चलाएँ, जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएँ।अभियान के दौरान नि
जनार्दन सिंह यादव, म0उ0नि0 प्रीतांजली व म0उ0नि0 ऋचा शर्मा सहित थाने के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।