कानपुर
विधानसभा अध्यक्ष और सात मंगलमुखियों सहित 75 लोगों ने ली त्वचादान की महा शपथ
उत्तर प्रदेश के प्रथम ‘स्किन बैंक’ को नगर में स्थापित करने का प्रयास कर रहे युग दधीचि देहदान संस्थान प्रमुख मनोज सेंगर एवं माधवी सेंगर के नेतृत्व में 875 लोगों ने जी.एस.वी.एम. मेडिकल कालेज के एल. टी. वन सभागार में त्वचा दान’ की शपथ लेकर” स्किन बैंक” की मुहिम को मजबूत किया।इसमें मंगलामुखी समाज द्वारा सशक्त भागीदारी की गई।कार्यक्रम का शुभारम्भ कै. जगतवीर सिंह द्रोण के आशीर्वचन के साथ हुआ।
मुख्य- अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने त्वचादान शपथ दिलाते हुये कहा कि कानपुर में स्किन बैंक बनना गौरख की बात है और उनके द्वारा इस मुहिम में पूरी तरह सहयोग किया जायेगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. संजय काला द्वारा की गई।मंगलामुखी समाज की सशक्त भागीदारी यहाँ मंगलामुखी मन्नत मो ब्राण्ड एम्बेसडर नगर निगम द्वारा अपने दर्जनों साथियों सहित त्वचादान के संकल्प पत्र भरे ।अन्य प्रमुख महिलाओं में लेफ्टिनेंट कर्नल डा. प्रभा अवस्थी, असि. कमिश्नर आयुषी दीक्षित शर्मा, अटलजी की पौत्री श्रीमती नन्दिता मिश्रा, इनरव्हील क्लब से छायागुप्ता एवं गायत्री परिवार से कमलेश दीदी अपनी सहयोगी बहनों के साथ शामिल हुई।यहाँ अतिथियों का स्वागत पं. शेष नारायण त्रिवेदी’ पप्पू भैया’ ने किया।एनाटमी प्रमुख डा. प्रमोद कुमार द्वारा देहदान संकल्प कर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभा का संचालन अभियान प्रमुख मनोज सेंगर द्वारा एवं संयोजन महा सचिव माधवी सेंगर ने किया।यहाँ आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, पार्षद कैलाश पाण्डेय, पार्षद महेन्द्र पाण्डेय, विजय नारायण तिवारी मुकुलजी’, मनोज अग्रवाल, सुधीर महाना,मदन लाल भाटिया, शान्तिभूषण यादव, प्रकाश धवन, राव तिवारी, प्रेमलता तिवारी, पं. सुमित मिश्रा, डा. अमित अवस्थी, डा. सुशान्त लूथरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।