कानपुर

 

उपराष्ट्रपति के कानपुर आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त द्वारा की गई ब्रीफिंग

 

कानपुर माननीय उपराष्ट्रपति महोदय के कानपुर आगमन (दिनांक 01.12.2024) के दृष्टिगत, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा कैण्ट स्थित सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल में पुलिस बल के साथ विस्तृत ब्रीफिंग की गयी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और आगमन कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में प्रत्येक विभाग के कार्यों और जिम्मेदारियों पर जोर दिया गया ताकि आगामी दौरे के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर हरीश चन्दर, जिलाधिकारी कानपुर नगर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, पुलिस उपायुक्त यातायात, पुलिस उपायुक्त पश्चिम सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कानपुर पुलिस सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तत्परता से कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *