अपर निदेशक पेंशन का सेवानिवृत पर सम्मान नए कार्यभार अपर निदेशक का स्वागत
कानपुर, अपर निदेशक पेंशन यशवंत सिंह का सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह एवं नए कार्यभार ग्रहण करने वाले अपर निदेशक मनोज त्रिपाठी का स्वागत समारोह संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति कानपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष इंजीनियर ए एन द्विवेदी के नेतृत्व में कोषागार स्थित पेंशनर्स कक्ष कानपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अपर निदेशक को पगड़ी शाल फूलमाला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया वहीं दूसरी तरफ मैं कार्यभार ग्रहण करने वाले अपन निदेशक मनोज तिवारी को संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति कानपुर मंडल ने स्वागत किया। सभी पदाधिकारी ने फूल माला पहनकर पदाधिकारी ने कहा कि रोज-रोज ऐसे अधिकारी नहीं मिलते जो की पेंशनर्स की समस्याओं को समझे संगठन की एक सदस्य की आंखों मे आसू छलक आए। इस अवसर पर सुरेश चंद्र गुप्ता डॉक्टर अनिल चतुर्वेदी इंजीनियर बी एस तिवारी डॉ एके मिश्रा गेंदालाल त्रिपाठी विजय कुमार रस्तोगी मनु निगम शिव शंकर सिंह चौहान शिव किशोर मिश्रा न दीक्षित श्री रामायण गुप्ता शिवकुमार सुशील बाजपेई राजेश शुक्ला, उपस्थित हुए।