कानपुर

 

सपा हाल नवीन मार्केट में सपा की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी का भव्य स्वागत

 

समस्याओं के साथ जनता के हितों को प्राथमिकता के साथ विधानसभा में उठाएंगी-नसीम सोलंकी

 

पीडीए मिशन की आकलन रिपोर्ट पीडीए युवा टीम वा बूथ प्रभारियोंको चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई-हाजी फजल महमूद

 

कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्यों आर्य नगर सीसामऊ गोविंद नगर कैंट किदवई नगर विधानसभा अध्यक्षों वार्ड अध्यक्षों फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों पीडीए मिशन के बूथ प्रभारियों की एक वृहत बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा से सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती नसीम सोलंकी का सपा कार्यालय नवीन मार्केट में भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने सपा विधायिका श्रीमती नसीम सोलंकी का भव्य स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों नगर संगठन फ्रंटल संगठनों पीडीए मिशन वार्ड तथा बूथ अध्यक्षों की विशाल उपस्थिति में विधायिका श्रीमती नसीम सोलंकी ने जिस सौम्यता सफलता तथा स्नेह से जनता के बीच जाकर अन्याय के विरुद्ध आंखों में आए आंसू से मेहनत परिश्रम करके जो जीत हासिल की है उसे महानगर जनता विधायिका श्रीमती नसीम सोलंकी के काबिले तारीफ की है जो महानगर में दो दशक बाद महिला की जीत हुई है।सपा महामंत्री संजय सिंह बंटी सेंगर ने कहा कि पीडीए मिशन की मजबूती सीसामऊ की जीत जो आगे चलकर सन 2027 में प्रदेश में सपा सरकार बनाकर जनता के हितों को पूरा करके एक नई मिसाइल कायम करेगी।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में नसीम सोलंकी ने सभी धर्म का सम्मान करते हुए शोषित पीड़ित दलित पिछड़ों सभी का दिल जीत कर उपचुनाव में एक ऐतिहासिक नजीर बनाई है।स्वागत समारोह के अंत में सपा विधायिका श्रीमती नसीम सोलंकी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गढ बधाई के पात्र हैं जिस तरह मेहनत करके पार्टी का सम्मान बढ़ाया है हम जनता की समस्याओं को हल करने में पूरा सहयोग के साथ विधानसभा में भी आवाज उठाकर जनता के आदेशों का पालन करेंगी।स्वागत समारोह का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया।स्वागत समारोह में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया प्रदेश सचिव केके शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर नंदलाल जयसवाल आनंद शुक्ला महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर सत्यनारायण गहरवार फखरे आलम अंसारी रजत मिश्रा शबाब अबरार हाजी एहसान खान राजीव शर्मा नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर सुलेखा यादव अर्पित त्रिवेदी दीपक खोटे पूजा यादव दीपिका मिश्रा राजेंद्र जैसवाल मुमताज मंसूरी वरुण जायसवाल आकाश यादव जफरुल हसन राकेश निषाद शकील कुरैशी राजेश कठेरिया हेमंत गुप्ता इशरत इराकी मनोरमा त्रिवेदी राजू पहलवान अंसारी राजेंद्र सोनकर अर्पित यादव चंदन बादशाह योगेंद्र यादव इम्तियाज मदनी आजाद आलम डॉक्टर अब्दुल हमीद जीतू कैथल अरविंद यादव राजेश कठेरिया सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *