#कानपुर
*भारतीय किसान मजदूर एवं नव जवान संयुक्त संघ ने उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान बेरोजगार युवाओं की तरफ खींचा, प्रेस वार्ता कर दी जानकारी*
भारतीय किसान मजदूर एवं नव जवान संयुक्त संघ ने आज कानपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था और पेंशनरों के लिए पुरानी पेंशन जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए और मांग करी है कि कानपुर की NTC एवं BIC की बंद पड़ी मीलों की जमीनों पर फिर से उद्योग लगाए जाये और रोजगार पूरक योजनाए ला कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाएं ।
भारतीय किसान मजदूर एवं नव जवान संयुक्त संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में रामराज्य के सपनों को साकार करने वाले योगी आदित्यनाथ को संगठन प्रणाम करता है इसके साथ ही संगठन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का ध्यान उत्तर प्रदेश एवं कानपुर शहर के करोड़ो नवजवानों की बेरोजगारी और मिलबंदी से सम्बंधित रिटायर कर्मचारियों की मासिक पेंशन की तरफ आकर्षित करना चाहता है जिसमे संगठन उत्तर प्रदेश सरकार को याद दिलाना चाहता है कि प्रदेश में 1979 से कई मुख्यमंत्री हुए उन्होंने कानपुर शहर एवं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को रोजगार देना था यंहा तक की दूसरे प्रांतों के नवजवान कानपुर में रोजगार पाते थे किन्तु आज 14 बड़ी बड़ी कपड़ा मिले बंद होने से छोटी- छोटी फैक्ट्रियां भी बंद होती चली गयीं जिससे बेरोजगारी की समस्या कानपुर तथा पूरे प्रदेश में विकराल होती चली गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कानपुर का करोडो नवजवान आशा भरी निगाहों से सरकार की तरफ देख रहा है उनका संगठन उम्मीद करता है कि उत्तर प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर कोई न कोई ठोस फैसला जल्द से जल्द लगी ।