*थाना चौबेपुर प्रकरण अपडेट-*
आज दिनांक 01 दिसंबर 2024 को समय लगभग 11:30 बजे दिन वाहन संख्या up 78 h l 1553 न्यू बोलोरो जो चौबेपुर से बिठूर की ओर जा रही थी आटा मिल भिखारीपुर के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वाहन चालक आयुष अग्निहोत्री पुत्र उमेश अग्निहोत्री उम्र 24 वर्ष तथा मनोरमा पत्नी उमेश अग्निहोत्री उम्र 48 वर्ष तथा अंजलि अग्निहोत्री पुत्री उमेश अग्निहोत्री उम्र 25 वर्ष तथा उमेश अग्निहोत्री पुत्र स्वर्गीय कृष्ण दत्त अग्निहोत्री उम्र 50 वर्ष समस्त निवासी गण ग्राम भट्ट कोठी थाना चौबेपुर कानपुर नगर संगम गुप्ता पुत्र सोमनाथ गुप्ता निवासी शिवपुरी चौबेपुर कानपुर नगर घायल हो गए जिसमें से श्रीमती मनोरमा अग्निहोत्री एवं उमेश अग्निहोत्री को चोटे ज्यादा है उन्हें हैलट अस्पताल रेफर किया जा रहा है, शेष कुशलता है। शांत व्यवस्था की समस्या नहीं है।