विकास भवन के पास खड़ी कार में लगी भीषण आग, नज़ारा देख मचा हड़कंप
कानपुर के विकास भवन के पास खड़ी कार में लगी भीषण आग, सोमवार सुबह विकास भवन के पास खड़ी एक कार में आग लग गई। आग से ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख लोगाें में हड़कंप मच गया।
यह मंज़र देख कर इस दौरान यातायात को भी रोक दिया गया। इलाके के लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड काे सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस के मुताबिक नवाबगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत कार में अचानक आग लग गई। कर्नलगंज फायर स्टेशन की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है।