अमिताभ बाजपेई विधानसभा में उठायेगे दिव्यांग कोटे की मुख्य सेविका व चयनित लेखपालो का मामला
कानपुर| राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज दिव्यांग कोटे की अस्थि दिव्यांगता वाले मुख्य सेविका व लेखपाल पद के चयनित दिव्यांगों को नियुक्ति से वंचित करने का मामला विधानसभा में उठाने की मांग विधायक अमिताभ बाजपेई से उनके काकादेव स्थित आवास पर ज्ञापन सौंप कर किया|विधायक अमिताभ बाजपेई ने आस्वाशन दिया कि मामले को विधानसभा में उठा कर मुख्य सेविका व लेखपाल पद के अस्थि दिव्यांगा वाले अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा|उन्होने दिव्यांगजन को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी, दिव्यांग पेंशन पांच हजार रूपया करने का मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजने का आस्वाशन भी दिया|राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार अगर चलन क्रिया वाले मुख्य सेविका व लेखपाल पद के अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं देती है तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय व विधानसभा का घेराव दिव्यांग महागठबन्धन व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी करेगी|उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन का सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा किया जाए, दिव्यांग व्यक्तियों का निशुल्क इलाज किया जाए, दूसरे प्रदेशों की तरह दिव्यांगों की पेंशन 5000 की जाए, दिव्यांग जनों को पुलिस उत्पीड़न से मुक्त कराया जाए, दिव्यांग अधिनियम 2016 लागू किया जाए, गरीब दिव्यांग जनों को शहर एवं ग्रामीण में सरकारी आवास उपलब्ध कराए जाएं, आर्थिक रूप से गरीब दिव्यांग जनों को अंत्योदय योजना का लाभ दिया जाय|
आज कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, रवी भूषण ( वाराणसी), अंजली कुमारी ( अम्बेदकर नगर ), राजेश मौर्या ( मऊ ) , ओंमकार, कौशल गौड़ , नगेन्द्र कुशवाहा, अनुराधा, गोमती, याशमीन, आशीष कुमार, सरला, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित शामिल थे|