समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) कानपुर प्रांत की प्रांतीय बैठक
कानपुर, समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) कानपुर प्रांत की प्रांतीय बैठक उरई जनपद जालौन में आयोजित हुई जिसमें सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलाकांत पांडेय राष्ट्रीय युवा प्रमुख सचिन पाण्डेय सहित विभिन्न जनपद से जिलाध्यक्ष सचिव ने सहभागिता की। बैठक में कानपुर प्रांत में नवीन दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें ब्रजेश सिंह कटियार पियूष द्विवेदी और सुमन चतुर्वेदी को प्रांत उपाध्यक्ष मनमोहन मिश्रा को प्रांत सहसचिव एवं दीपक सिंह यादव एडवोकेट को प्रांत एडवोकेसी प्रमुख का दायित्व दिया गया।बैठक का संचालन प्रांत सचिव सुरेंद्र नारायण गोस्वामी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रांतध्यक्ष देव नारायण सोनी ने किया।