थाना बेकनगंज के नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय व बेकनगंज कपड़ा व्यापार मण्डल के सहयोग से बेकनगंज बाजार मे 39 सीसी टीवी कैमरें लगवाये गये जिनके द्वारा बाजार के सभी मुख्य स्थानों जैसे चौराहे व अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों की कवरेज होने लगी है जिससे बाजार मे होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगेगा। कन्ट्रोल रूम व कार्यालय का लोकार्पण दिनेश त्रिपाठी (आई0पी0एस0) पुलिस उपाय़ुक्त महोदय सेन्ट्रल जोन कमिश्नरेट कानपुर नगर के कर कमलों द्वारा आज दिनांक 02.12.2024 दिन सोमवार को मनोज कुमार पाण्डेय (पी0पी0एस0) अपर पुलिस उपाय़ुक्त महोदय सेन्ट्रल जोन कमिश्नरेट कानपुर नगर व डाँ0 अभिषेक कुमार राहुल (पी0पी0एस0) सहायक पुलिस आयुक्त महोदय अनवरगंज कमिश्नरेट कानपुर नगर की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
2024-12-02