दिव्यांगों लड़ाई एकजुट होकर कामयाब होगी

कानपुर, दिव्यांग जागरूकता सेवा समिति अंबेडकरापुरम कल्याणपुर कानपुर नगर अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि दिव्यांगों लड़ाई एकजुट होकर कामयाब होगी अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि दिव्यांगों समाज की लड़ाई जो जो दिव्यांग साथ आना चाहते हैं वह हर रविवार को 11 से दो मिलेंगे दिव्यांग जगत अध्यक्ष का हर दिव्यांग भाई बहनों के साथ हूं अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि मैं मानव अधिकार से भी जुड़ा हूं मैं मैं अध्यक्ष अफताब आलम ने कहा मैं भारतीय जनता पार्टी का सदस्य भी हूं बैठक में भूपेश यादव ईशा गुप्ता किरण गुप्ता गीता गुप्ता ऐसा ओमप्रकाश सुंदर अजमत हुसैन जुबेर आदित्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *