कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन दिनेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
कानपुर के काकादेव थाने की पुलिस ने तीन शातिर साइबर क्राइम करने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
बीते कई दिनों से क्षेत्र में बढ़ रही साइबर क्राइम की घटना को देखते हुए काकादेव थाने की पुलिस व सर्विलांस टीम ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर काकादेव थाने की पुलिस ने कार्यवाही कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
तीनों अभियुक्त अनिल खन्ना उर्फ सनी. जतिन गलानी उर्फ जीतू,सौरभ दुलानी, के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लगभग 40 लाख रुपए नगद व एक मोबाइल व बैंक की पासबुक बरामद हुई।