कानपुर
युवक का शव खेत में मिला जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने ग्रमीणों से की पूछताछ
कानपुर देहात । थाना शिवली क्षेत्र के पकरा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक बीवीजीटीएस मूर्ति के अनुसार, शव की पहचान सत्येन्द्र उर्फ कन्हैया यादव के रूप में हुई है। वह कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के टिसुवा दौलतपुर का निवासी था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतक के बारे में जानकारी प्राप्त की और घटना के कारणों की जांच के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने घटना की गहनता से जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मौके पर बुलाया। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और कानपुर नगर के चौबेपुर थाने को भी इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और अब इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। मृतक के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल चुकी है, जो जांच में मददगार साबित हो सकती है। पुलिस का कहना है कि घटना का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।