जशन ए ईद मिलादुन नबी सल्लल लाहो अलेहे व सल्लम व उर्श मुनक्क द
कानपुर, हर साल की तरह इस साल भी जशन ए ईद मिला दुननबी सल लाहो अलेहे व सल्लंम बाद नमाज़ ईशा हाथा गम्मू खा मे हज़रत मेंहदी हसन शाह मे इनकाद हुआ इस प्रोग्राम मे दूर दराज़ से आये हुए तमाम जाएरिन ने शिरकत की इस जलसे को हज़रत मुखलिश रज़ा प्रतापगढ़ी ने खित्ताब करते हुए कहा की मज़ारों मे अल्लाह की रहमत बरसती है अल्लाह वालियों के सद्के मे दोवायें कुबूल करता है जलसे की निज़ामत् अशरफ कानपुरी ने किया जलसे की सर परस्ती अल्लामा मुफ्ती शहबाज अनवर ने किया और सदारत अल्लामा मुज़फर हुसैन मिसबाहि ने की नातो मन्कबत अकमल कनपूरी, अज़हर नूरी, मौलाना बिलाल अहमद फतेहपुरी, फएजा॓न उन्नावी, रिजवांन कादरी, शाकिर कानपूरी, जमील अकमल, शाहबाज़ आलम, ज़मीर क़ादरी ने अपने मख़्सूस अंदाज़ मे पेश किया
इस मौके पर खुसूशी तौर पर मौलाना हम्माद, अनवर् बरकाती, मौलाना शहाबुद्दीन, कारी शरीफ, कारी अफ़्ताब आलम, हाफिज शफ़ीक़ मौजूद रहे
खास तौर पर आये हुए लोगों का इसतक़्बाल क़दीमि फ़क़ीरी उर्स पाक कमेटी के सदर नौशाद आलम सर प्रस्त वसीम इदरिसी, असद रेहांन, बब्बे, याकूब, शादाब, इरफ़ान, फरीद, राशिद ने शुक्रिया अदा किया