आज 7 दिसंबर

आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर के जिला चुनाव अधिकारी पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संगम लाल गुप्ता का आगमन संघटन पर्व भारतीय जनता पार्टी के चुनाव के निमित जिला कार्यालय नवीन मार्केट में आगमन हुआ। कार्यालय में कानपुर उत्तर जिले के सभी मंडल चुनाव अधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने की।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि ये पार्टी का आंतरिक चुनाव है और इसको हम संघटन पर्व समझकर पूरे हर्ष के साथ उत्साह के साथ सम्पन्न कराना है। मुख्य अतिथि संगम लाल गुप्ता ने अभी तक विभिन्न मंडलों के बूथों संपन्न हुए चुनाव की बिंदुवार जानकारी मंडल चुनाव अधिकारियों से ली।श्री गुप्ता ने कहा कि संघटन के चुनाव पूर्ण पारदर्शिता और सर्वसम्मति से होने चाहिए बूथों पर हमको ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ता का चयन करना है।उन्होंने सभी मंडल चुनाव अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 दिसंबर तक सभी बूथों पर चुनाव होकर उनकी लिस्ट जिला कार्यालय में जमा हो जाए।बैठक में दिवाकर मिश्रा,अनिल दीक्षित,अनुराग शर्मा उमेश निगम अरुण पाल,,राघवेंद्र मिश्रा,शिव बोधन मिश्र,संतोष शुक्ला,कपिल गुप्ता,वीरेश त्रिपाठी,धीरज बाल्मिकी, राजू शर्मा,रंजीता पाठक ऋचा सक्सेना,सुनील जैसवाल मुकेश भाटिया सत्यम गुप्ता,रंजीत , आकाश शुक्ला,अवधेश सोनकर आदि लोग उपस्थित थे,।इसके बाद संगम लाल गुप्ता लाजपत नगर मंडल के वार्ड 85 के बूथ नंबर 8 से लेकर 13 तक के चुनाव कराने राम शाला मंदिर नारायण पुरवा पहुंचे वहां वहां बूथ नंबर 10 पर दो नामांकन हुए बाकी पर एक एक नामांकन हुए उनको सर्वसम्मति से बूथ अध्यक्ष घोषित कर दिया बूथ नंबर 10 पर 2 नामांकन हुए और सर्वसम्मति नहीं बनी तो जिला चुनाव अधिकारी संगम लाल गुप्ता के निर्देश पर मंडल चुनाव अधिकारी अनुराग शर्मा ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से बूथ अध्यक्ष के पद के प्रत्याशियों के समर्थन में हाथ उठाने को कहा जिसमें श्री राजेंद्र प्रसाद बाजपेई को जायदा समर्थन मिला और उनको बूथ नंबर 10 का अध्यक्ष घोषित किया गया ।इसके बाद संगम लाल गुप्ता और जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने सभी बूथ अध्यक्षों का माला और पटका पहना कर स्वागत किया। यहां पर आनंद मिश्रा विक्रम पांडे,राजा घई सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *