#कानपुर
*डी ए वी ग्राउंड पर तृतीय राज्य स्तरीय क्रिकेट लीग का का हुआ शुभारंभ, दस टीमें करेंगी प्रतिभाग*
डी ए वी ग्राउंड में आज डॉ नागेन्द्र स्वरूप की स्मृति में डॉ वीरेंद्र स्वरूप तृतीय राज्य स्तरीय क्रिकेट लीग की आज शुरुआत हो गई है इसमें अलग अलग राज्यों से आई दस टीमें प्रतिभाग करेंगी । आज का मैच बलिया इलेवन और के एफ एन ग्यारह के बीच खेल जाएगा । आयोजन सचिव एहसान इमरान ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अलग अलग राज्यो से आई दस टीमें अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी । प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट कीपर, बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया जाएगा जिन्हें कैश प्राइस दे कर प्रोत्साहित किया जाएगा ।