समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई
कानपुर, समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक में बेरोजगारी,महंगाई के अलावा गंगा सफाई पर भी चर्चा हुई और सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष बलराम समुद्रे में कमेटी घोषित की।महानगर अध्यक्ष ने कहा भाजपा सरकार गंगा जी की सफाई के नाम पर बड़ा घोटाला और भ्रष्टाचार कर रही है जो 2027 के पहले ही जनता के बीच समाजवादी पार्टी उजागर कर देगी।जिस सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन योगी जी ने किया था आज माँ गंगा के पास बने सेल्फी पॉइंट तक पहुंचना असम्भव है।रोजगार के अवसर न होने कारण बेरोजगारी बढ़ी है जिसकारण लूट की घटनाएं भी बढ़ गयी हैं इन घटनाओं को प्रदेश के मुखिया को स्वतः संज्ञान लेते हुए नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री जी को इस्तीफा दे देना चाहिए।सीसामऊ विधानसभा में उपाध्यक्ष विक्रम कुमार,अर्जुन कोषाध्यक्ष कुणाल,सचिव उत्कर्ष,वासु,हनी को मनोनीत किया गया।
बैठक में मुकेश दीक्षित,रोहित राजपूत,अंश राजपूत,विनोद यादव,गौतम निगम,शनि सागर,संजय यादव,रवि वर्मा,आलेख सिंह,सिद्धार्थ यादव,शिवम खन्ना,रजत निगम,शिवम जायसवाल,शांतनु मिश्रा,हरिकेश यादव,हर्ष मिश्रा,जय कुमार,प्रेम सोनी,नंदकिशोर,मो.क़ासिद,आदित्य रस्तोगी आदि रहे!