आईटीयूडब्लूटीएसए नई दिल्ली 2074

 

प्रकाशन हेतु

 

प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक / बालिका जूडो प्रतियोगिता का समापन ।

 

खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक/बालिका जूडो प्रतियोगिता दिनांक 06 से 08 दिसम्बर, 2024 तक ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में सफतापूर्वक आयोजित की गई।

 

आज दिनांक 08 दिसम्बर, 2024 को उक्त प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि- श्री राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी महोदय, कानपुर नगर एवं विशिष्ट अतिथि- श्री मुन्नवर अंजार, महासचिव, उ०प्र० जूडो एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक/बालिका जूडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, कानपुर मण्डल श्री विजय कुमार द्वारा मुख्य अतिथि- श्री राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी महोदय, कानपुर नगर को बुकें देकर एवं पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया, साथ ही विशिष्ट अतिथि- श्री मुन्नवर अंजार, महासचिव, उ०प्र० जूडो एसोसिएशन को बुके देकर व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया, साथ ही श्री विकास मल्होत्रा जी एवं श्री उमेश कुमार सिंह, टूर्नामेन्ट डायरेक्टर को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बुकें भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।

 

जिलाधिकारी महोदय, कानपुर नगर द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढाते हुये खिलाड़ियों को अपने खेल में मेहनत एवं लगन के साथ अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों को अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दी

 

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, श्री विजय कुमार द्वारा खिलाड़ियों को उ०प्र० सरकार एवं भारत सरकार द्वारा खेलहित में चलाई जा रही योजनाओं के विषय पर जानकारी दी गई।

 

इस अवसर पर श्री जितेन्द्र अवस्थी, चीफ रेफरी, श्री उमेश कुमार सिंह, टूर्नामेन्ट डायरेक्टर, अन्तर्राष्ट्री रेफरी, श्री दिलशाद सिद्दीकी, सचिव, जिला जूडो एसोसिएशन, श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, श्री संजय गुप्ता, श्रीमती जया साहू, श्री अश्वनी, श्री राजेश भारद्वाज द्वारा प्रतियोगिता में मुख्य रुप से निर्णायकों की भूमिका रही।

 

श्री विजय कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, कानपुर मण्डल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा सभी मण्डलों से से आये आये हुये खिलाड़ियों, टीम मैनेजरों एवं निर्णायकों, मीडिया/प्रेस बन्धुओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

 

आज दिनांक 08 दिसम्बर, 2024 को खेले गये मैचेज के परिणाम संलग्न है।

 

कार्यालय-क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी,

 

क्षेत्रीय खेल कार्यालय, कानपुर मण्डल ।

 

पत्रांक :- 78) / प्रति०पत्रा०/2024-25

 

दिनांक ७ दिसम्बर, 2024

 

प्रतिलिपि-निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

 

1- निदेशक, खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ।

 

2- उपनिदेशक सूचना, कानपुर मण्डल को इस आशय से प्रेषित है कि आप अपने स्तर से सभी समाचार पत्रों/मीडिया को निःशुल्क प्रकाशनार्थ हेतु प्रेषित करने का कष्ट करें।

 

3- सम्पादक महोदय, दैनिक जागरण / हिन्दुस्तान/अमर उजाला/आज/राष्ट्रीय सहारा/ कानपुर उजाला को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि उक्त प्रेस विज्ञप्ति अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में निःशुल्क प्रकाशित कराने की कृपा करें।

 

(विज

 

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, क्षेत्रीय खेल कार्यालय, कानपुर मण्डल

 

2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *