कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर नगर पूरे शहर में अतिक्रमण मुक्त करने में कानपुर नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है वही ग्रीन बेल्ट पर टट्टर लगाकर हो रहे कब्जे
जहां अतिक्रमण से आम पब्लिक वा राहगीरों को हो रही बड़ी समस्या,, समस्याओं से मुक्ति दिलाने का पूरा प्रयास करने में नगर निगम महकमा कार्य कर रहा है
प्रधानमंत्री के मुख्य लक्ष्य को स्वच्छ भारत मिशन के तहत कानपुर नगर निगम अतिक्रमण अवैध कब्जे खाली कराने में कही न कही फेल होता साबित हो रहा है तस्वीर साफ तौर पर बयां कर रही हैं
कानपुर साउथ जोन नगर निगम को खुली चुनौती दे रहे अवैध कब्जेदार कहीं टट्टर में कब्जा तो कहीं रेडी ठेले वालों ने कब्जाया रामगोपाल मुख्य चौराहा
जाम का बड़ा झांम बना साउथ जोन रामगोपाल चौराहा अवैध कब्जे दारो का बड़ा कारण
नगर निगम की नाक के नीचे रेड्डी ठेले अवैध जमाए कब्जा सुबह होते ही रामगोपाल चौराहे में लगता भीषण जाम राहगीरों के लिए बनी मुसीबत