कानपुर 9 दिसंबर
कल दिनांक 10 दिसंबर को भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष *चौधरी भूपेंद्र सिंह* कानपुर क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता में संगठन पर्व चुनाव अधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे इसी संदर्भ में आज क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष *प्रकाश पाल* ने कहा कि कल कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों के चुनाव अधिकारी सह चुनाव अधिकारी चुनाव पर्वेक्षक जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी मंडल चुनाव अधिकारी सहित संगठन पर्व चुनाव से जुड़े सभी पदाधिकारी भाग लेंगे ।
बैठक को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी भी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को दी गई है
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी पवन प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह आलोक शुक्ला संदीपन अवस्थी पवन पांडे आदि मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी 12 बजे लखनऊ से चल कर दोपहर 2 बजे कानपुर पहुंचेंगे । क्षेत्रीय मुख्यालय नौबस्ता में दोपहर 2 बजे चुनाव अधिकारियों से संगठन पर्व में हो रहे बूथ अध्यक्ष चुनाव की जानकारी करते हुए बैठक को संबोधित करेंगे।