जिलाधिकारी अपडेट 09,दिसंबर 2024 कानपुर नगर

 

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जायें। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सैनिक बन्धु की बैठक में नए जितने प्रकरण रखे जाये उन प्रकरणों को बैठक से पूर्व जिस फोरम में पहले शिकायत की जा चूकी हो उस फोरम में किस विभाग द्वारा क्या आख्या लगाई गई थी,उसकी भी सूचना जिला सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक में प्रस्तुत किया जायें। बैठक में आज कुल(03)प्रकरणों पर सुनवाई की गई। जिसका गुणवत्तपूर्ण समय से निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।

 

1- पूर्व वायु सैनिक हरेन्द्र सिंह कुशवाही निवासी ग्राम बधारा तहसील नर्वल द्वारा शिकायत की गई की आराजी संख्या 371 पर निर्माण करने से ग्राम प्रधान द्वारा रोका जा रहा है,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार नर्वल को निर्देशित किया की नियमानुसार आवश्ययक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

2- पूर्व सूबेदार महेश सिंह एफ०-59 कालिन्दी द्वारा शिकायत की गई कि क्षेत्र के अवध कुमार बाजपेई द्वारा अभद्र टिप्पणी व् अश्लील हरकत किए जाने के संबंध में शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा डीसीपी पश्चिम को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।

3- पूर्व सैनिक शारदा प्रसाद दिवेदी निवासी कॉलोनी सं०38/12 एच०ए०एल० लेबर कालोनी चकेरी में क्षेत्र के दबंग द्वारा चिल्ड्रेन पार्क में अवैध कब्जा कर निर्माण कराए जाने की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा श्रम आयुक्त से निरीक्षण कर उचित कार्यवाही कराने हेतु अनुरोध किया गया।

बैठक में जिला सैनिक बन्धु गठन के नामित सरकारी सदस्य/गैर सरकारी सदस्य के साथ साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कानपुर नगर उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *