कानपुर
सांसद रमेश अवस्थी ने संसद में कानपुर की ऐतिहासिक लाल इमली मिल का मुद्दा उठाया
आज संसद में नियम 377 के अंतर्गत कानपुर से सांसद श्री रमेश अवस्थी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री का ध्यान कानपुर की ऐतिहासिक “लाल इमली मिल” की ओर आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि यह मिल ब्रिटिश काल से संचालित होती रही है और एक समय पर हजारों लोगों के लिए रोजगार का महत्वपूर्ण केंद्र थी। इसके वूलन क्लॉथ की मांग देश ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड, अमेरिका, रूस और जर्मनी जैसे देशों में भी थी, जिससे कानपुर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिली थी।
सांसद अवस्थी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में लाल इमली मिल पूरी तरह से बंद है, जिससे हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों को गंभीर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई वर्षों से मिल कर्मचारियों का वेतन, ग्रेच्युटी और अन्य बकाया भुगतान लंबित हैं, जो अत्यधिक चिंता का विषय है।
उन्होंने स्मरण दिलाया कि दिनांक 29 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कानपुर में लाल इमली मिल को पुनः चालू करने की घोषणा की थी।
सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री से इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेने का आग्रह किया और लाल इमली मिल को पुनः संचालित करने, कर्मचारियों का लंबित वेतन और अन्य बकाया राशि जल्द से जल्द जारी करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की ।