कानपुर
कानपुर में राजमिस्त्री का पेड़ पर लटकता मिला शव
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के नजफगढ़ गांव में एक (21) वर्षीय युवक नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव को लटके देखा तो सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।
महाराजपुर क्षेत्र के नजफगढ़ गांव निवासी सुरेश ने बताया कि उसके तीन बेटे रिंकू, अनिल व अंकित व दो बेटियां पिंकी, प्रीति हैं। बड़े बेटे रिंकू व बड़ी बेटी पिंकी की शादी हो चुकी है। घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार को गांव के बाहर जूनियर विद्यालय के मैदान में सुरेश के मंझले बेटा अनिल (21) नीम के पेड़ पर साड़ी से लटका हुआ मिला। पुलिस की जांच के बाद ही सच सामने आ पाएगा।
पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।
परिजनों ने बताया कि अनिल राजमिस्त्री का काम करता था। घटना के बाद मृतक की मां किरन व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं महाराजपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।