कानपुर
यादव मार्केट चौकी क्षेत्र के बर्रा 2 में चोरों के हौसले बुलंद
डीसीपी साउथ जोन अंकिता शर्मा के आदेशों में पुलिस के अपने क्षेत्र में गश्त को लेकर एवं सख्त पुलिसिंग के आदेशों का दरकिनार होने पर आए दिन एक ही चौकी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं।यादव मार्केट बर्रा 2 में पूर्व में बाइक चोरी का खुलसा अभी तक हो नहीं पाया था कि चोर ने आज फिर घर के बाहर खड़ी साइकिल को निशाना बनाया ही था कि आसपास रहने वाले लोगों ने साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथ चोर को पकड़ लिया।पकड़ा गया चोर कानपुर देहात के सुमेरपुर का बताया गया।चोर ने अपने कई साथियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने को बताया।पड़ोसियों द्वारा चोर को पकड़ कर डायल 112 को सूचना देकर थाना पुलिस को सौंपा।लगातार चोरी की घटना से यादव मार्केट चौकी क्षेत्र में रहने वाले लोगो में चोरों के आतंक से दहशत व्याप्त हैं।