डॉ जे के गुप्ता को फेलोशिप अवॉर्ड से नवाजा गया
कानपुर, भारतीय बालरोग अकादमी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ व मेडिकोलीगल कंसल्टेंट और आईएपी मेडिकोलीगल चैप्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे के गुप्ता को उनके द्वारा बालरोग विधा और बाल कल्याण में वर्षों से दिए जा रहे योगदान को देखते हुए, प्रतिष्ठित आईएपी फैलोशिप अवॉर्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। ये अवॉर्ड डॉ जे के गुप्ता को राष्ट्रीय अधिवेशन पेडिकॉन हैदराबाद में 9 जनवरी 2025 को दिया जाएगा।डॉ जे के गुप्ता नवजात शिशु एसोसिएशन के अध्यक्ष और एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। वो पीडियाट्रिक्स के परास्नातक के साथ ही विधि में भी परास्नातक हैं और पिछले माह लॉ में पीएचडी एंट्रेंस में टॉप करने के बाद अब वे डबल डॉक्टरेट भी करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट 2013 के लिए डोजियर बनाने के लिए उन्हें आई एम ए द्वारा भी सम्मानित किया गया था।