छात्र-छात्राओं ने जवाहर नगर स्थित बालाजी चौराहा से लेकर जी.टी. रोड तक मानव श्रंखला बनाई।
कानपुर, 11 दिसंबर। गीता जयंती के अवसर पर ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने जवाहर नगर स्थित बालाजी चौराहा से लेकर जी.टी. रोड तक मानव श्रंखला बनाई।इस अवसर पर पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक डॉ. उमेश पालीवाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत् गीता जीवन के प्रत्येक पहलू की शिक्षा देती है। आज संपूर्ण विश्व अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। अनेक देश एक-दूसरे के समक्ष महाविनाश के हथियार लिए खड़े हैं, कई जगहों पर तो अत्यंत वीभत्स दृश्य भी देखे जा सकते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि मानवता का हास ही हो गया है। कोई भी स्थिति को समझ कर झुकने के लिए तैयार नहीं है। ऐसी विषम स्थिति में आज पुनः गीता के उपदेश की प्रत्येक व्यक्ति को अत्यंत आवश्यकता है। गीता के इस अद्भुत ज्ञान से प्रत्येक व्यक्ति को परिचित कराने के लिए आज संपूर्ण भारत में इस प्रकार की मानव श्रृंखलाओं के बनाए जाने का कार्यक्रम निश्चित किया गया है। निश्चय ही हम सब विश्व के कल्याण के लिए गीता के माध्यम से विश्व में शांति की स्थापना एवं मानवता के संस्थापन में सफल होंगे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह, उमा सक्सेना, अशोक सिंह, उत्तम वर्मा व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।