एडीएम सिटी ने सदर तहसील में सुनीं जन शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया आदेश
सभी एडीएम की तारीखवार ड्यूटी तहसील में डीएम राकेश कुमार सिंह ने लगाई है। यहां एडीएम फरियादी की शिकायत के साथ वहां के कामकाज का भी निरीक्षण करेंगे।गुरूवार को एडीएम सिटी डॉक्टर राजेश कुमार ने तहसील सदर में आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने जहां काम रूका है संबंधित कर्मचारी से बात कर शिकायत निस्तारण का आदेश दिया। इस दौरान वहां एसडीएम सदर ऋतु प्रिया भी मौजूद रहीं। एडीएम सिटी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जो शिकायतें या परेशानी आई है, उसको तत्काल संबंधित कर्मचारी को आदेशित किया गया है।उन्होंने बताया कि तहसील के लेखपालों, संग्रह अमीनों, पटल सहायकों व नायब तहसीलदारों के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि शिकायतों, राजस्व कार्यों, वादों और वसूली से संबंधित कार्यों को तत्परता से गुणवत्तापरक व समय से निपटाया जाए। इसके साथ ही तहसील के संग्रह अनुभाग, खतौनी सेक्शन व अन्य पटलों और न्यायालयों का एडीएम ने निरीक्षण भी किया।फरियादियों को अब कलेक्ट्रेट तक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। राहत भरी खबर यह है कि अब संपूर्ण समाधान दिवस के अलावा भी तहसीलों में जनता दरबार लगेगी। महीने में एडीएम तहसीलों में बैठकर जनता की शिकायतें सुनेंगे। इससे शिकायतों के निस्तारण में तेजी आएगी और फरियादी भी संतुष्ट होंगे। फरियादियों का दौड़भाग से समय भी बचेगा और तहसील में ही अधिकारी मिलेंगे। इसी बीच तहसील के अन्य कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। हर सप्ताह जनता दरबार की तारीख निर्धारित होगी। तहसील स्तर से इसकी सूचना जनता को मिलेगी। अफसरों को यह भी पता चलेगा कि गड़बड़ी किस स्तर से हो रही।पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र के लिए परेशान बनवारी लाल का हाता निवासी विकास शिकायत लेकर सदर तहसील पहुंचा। यहां एडीएम सिटी ने तत्काल लेखपाल को आदेशित कर प्रमाणपत्र बनवाने का आदेश दिया।कुरसौली के रहने वाले रमेशचंद्र ने अपने गांव के प्रधान की शिकायत की, वह सरकारी जमीन पर अपना मकान बनवा रहे हैं। एडीएम सिटी ने नायब तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं।हिस्साकाट न होने को लेकर भटक रहे विमल यादव ने शिकायती पत्र दिया। इसपर लेखपाल को आदेशित किया गया है।