एडवोकेट्स प्रोटेक्शन बिल का प्रारूप पहुंचा राज्य विधि आयोग , शीघ्र लागू होने की उम्मीद

न्याय अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन ने दी जानकारी

 आज अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम पर बोलते हुए पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा जीवन रक्षा एवं संपत्ति रक्षा हेतु प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने हेतु हमारे 8 नवंबर के प्रतिवेदन को विधायक सुरेंद्र मैथानी ने 9 नवंबर को मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर उन्हे दिया था जिसपर दिनांक 11 नवंबर को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव बृजेश कुमार ने प्रमुख सचिव न्याय को कार्रवाई हेतु भेजा जिस पर विभागीय कार्यवाहियां होते हुए हमारा पत्र न्याय विभाग 20_11_ 2024 को न्याय एवं विधि परामर्शी उत्तर प्रदेश शासन पहुंचा । जिसपर न्याय अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव बालकृष्ण एन रंजन द्वारा दिनांक 27 नवंबर 2024 को पत्रांक संख्या 432/सात _न्याय 7 _ 2024 की और से प्रतिवेदन पर हुई कार्यवाही संबंधित पत्र जिसे राजेंद्र प्रसाद यादव अनुभाग अधिकारी न्याय अनुभाग _7 ( कल्याण निधि ) उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मुझे भेजा गया।

 आज पत्र प्राप्त होने पर ज्ञात हुआ कि अधिवक्ता संरक्षण बिल के प्रारूप को विचारार्थ एवं अग्रेतर के कार्यवाही हेतु राज्य विधि आयोग उत्तर प्रदेश को भेज दिया गया है।

      हमें विश्वास है कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम प्रारूप के प्रदेश के विधि आयोग पहुंच जाने से अब शीघ्र ही प्रदेश में अधिवक्ताओं की सुरक्षा जीवन रक्षा और संपत्ति रक्षा हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू होगा ।

प्रमुख रूप से राम नवल कुशवाहा कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन ओम प्रकाश मिश्र अनूप जायसवाल अरविंद दीक्षित संजीव कपूर शिवम गंगवार के जी त्रिपाठी ईशु सोनकर संतोष कश्यप मोबीन अहमद तुषार भारद्वाज रमन गुप्ता शाहिद खान ललित भदौरिया इंद्रेश मिश्रा प्रियम जोशी के के यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *