राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की विशाल सभा में पुरानी पेंशन बहाली,
आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में राज्य कर्मचारी
संयुक्त परिषद के तत्वाधान में 03 सूत्रीय मांगों के अतिरक्त अन्य मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन
कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में अपनी तीन सूत्रीय मांगों के अतिरिक्त अन्य मांगों के सम्बन्ध में आम सभा का आयोजन मोतीझील प्रांगण में किया गया तथा प्रदेश अध्यक्ष एस०पी० तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में ज्ञापन को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमन्त्री को प्रेषित किया गया।ज्ञापन एसीपी आई पी सिंह ने लिया। संगठन की तीन प्रमुख मांगों के अतिरिक्त अन्य मांगें निम्नवत् हैं-
तीन सूत्रीय प्रमुख मांगें- पुरानी पेंशन की तत्काल बहाली हो। आंठवा वेतन आयोग का नियमानुसार शीघ्र गठन किया जायें।
सरकारी उपक्रमों में निजीकरण न किया जाये।
अन्य मांगें शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को भी राज्य कर्मिकों की भाँति दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा स्वास्थ कार्ड का लाभ दिया जाए।उत्तर प्रदेश ग्रामीण पंचायती राज सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाई जाए तथा उन्हें कम से कम तीन पदोन्नतियाँ दी जाए।
बेसिक शिक्षा परिषद के कर्मियों को भी राज्य कर्मियों की भाँति लीव इनकैशमेन्ट की सुविधा दी जाए तथा राज्य कर्मचारियों में सेवायोजित किया जाये। सभा। में प्रदेश महामन्त्री संजय कुमार शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द लाल यादव,सतीश श्रीवास्तव,आर पी मिश्रा ,रणधीर सिंह,साहब सरताज,अजय द्विवेदी,धर्मेन्द्र अवस्थी,मंजूरानी,बचाऊ सिंह,ए एन द्विवेदी, सुरेश ,अजीत सिंह,पारसनाथ,अरविंद कुशवाहा,मनोज झा,इं.वेद प्रकाश,अटल पाल,बृजेश,सुखेन्द्र,योगेन्द्र सिंह,अभय मिश्रा,महेन्द्र सिंह,आशुतोष दीक्षित,ज्योत्सना,दिनेश बाजपेयी,मोहित मिश्रा,अभिषेक,अनुज शुक्ला,राकेश तिवारी,शैलेंद्र दीक्षित, प्रिया आनंद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।