मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा GST निदेशक को।
कानपुर, औद्योगिक इकाइयों के गेट पर जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही निगरानी एवं जबरन मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के दबाव एवं उत्पीड़न से उत्पन्न समस्याओं से संबंधित माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित एक ज्ञापन कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जिला अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में जीएसटी के निदेशक श्रीमान रामशरण विद्यार्थी से मिल कर सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने जीएसटी के निदेशक राम शरण विद्यार्थी को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया कि किस प्रकार जीएसटी विभाग द्वारा शहर की पान मसाला एवं अन्य औद्योगिक इकाइयों में निगरानी करने का आदेश दिया गया है। साथ ही जीएसटी विभाग द्वारा विभिन्न इकाइयों के गेट पर जबरदस्ती सीसीटीवी कैमरे लगवाने का भी मौखिक दबाव बनाया जा रहा है। फल स्वरुप यहां के उद्योग में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। बजाज ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा जारी किए गए इन तुगलकी फरमानों का यहां के उद्योग धंधों पर विपरीत असर पड़ेगा। हो सकता है कि विभाग के इन कदमों से कुछ समय के लिए प्रदेश के राजस्व में वृद्धि हो लेकिन निश्चित तौर पर यह प्रदेश के हित में नहीं है। इसके विपरीत प्रभाव पड़ सकते हैं। बड़े उद्योग प्रदेश को छोड़कर कहीं अन्यत्र जा सकते हैं। जिससे यहां पर रोजगार की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। अतः इस पत्र के माध्यम से आपसे अनुरोध है कि उद्योग जगत में छाई हुई इस अकुलाहट को दूर करने के लिए इस अब अव्यावहारिक आदेश को तुरंत समाप्त करें जिससे कि “एक राष्ट्र और एक टैक्स”की अवधारणा का मूर्तस्वरूप पालन हो सके। साथ ही अधिकारियों द्वारा पारित ऐसे सभी आदेशों पर तत्काल रोक लगाए।प्रतिनिधि मंडल में सुनील बजाज रामेश्वर लाला प्रदीप गुप्ता राकेश सिंह सत्य प्रकाश जायसवाल सरताज अहमद महेंद्र गुप्ता संतोष शर्मा ओम प्रकाश चौटाला विनय अरोड़ा सीताराम गुप्ता राहुल दीक्षित गुलशन जायसवाल सुशील गुड्डा राजीव त्रिवेदी एवं रंजीत भदौरिया आदि थे।