कानपुर ब्रेकिंग
रेल बाजार थाना अन्तर्गत सुजातगंज चौकी क्षेत्र से 12 साल की बच्ची इमरा जबीं का मदरसा जाते समय अज्ञात व्यक्तिओ द्वारा चार दिन पहले ही अपहरण हुआ था।पीड़ित परिवार के अनुसार बच्ची प्रतिदिन की तरह समय लगभग 11 बजे मदरसा जाने के लिए घर से निकली थी, तभी पानी की टंकी गयास रंगाई वाली गली से अज्ञात लोगों द्वारा पीछे से बच्ची को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया गया था।वही अपहरण हुई बच्ची के अनुसार नया पुल के नीचे पुराना लोको ले गए थे जहां पहले से ही बच्चों की मौजूदगी थी, जैसे ही बच्ची को मौका मिला बच्ची उस खंडहर से भाग निकली और कुछ दूरी जा कर एक महिला से मदद ली व फोन कॉल के माध्यम से परिवार वालों को सूचित किया।बच्ची के चाचा मोहम्मद सद्दाम और परिवार वालों ने बच्ची को मौके से प्राप्त करने के बाद तत्काल क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को जानकारी दी।सुजातगंज चौकी पुलिस प्रशासन ने बच्ची से जानकारी कर जल्द से जल्द मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़ कर उचित कार्यवाही करने का पीड़ित परिवार को अश्वासन दिया।