कानपुर

 

थाना शिवराजपुर क्षेत्र के ग्राम रौतापुर खुर्द में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 17 वर्षीय युवती का शव मिलने की सूचना के सम्बन्ध में डीसीपी पश्चिम ने मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण किया। ग्राम रौतापुर खुर्द मे घर पर 17 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया, युवती की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए टीम गठित की गयी है डीसीपी ने परिजन को आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करेगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए कार्रवाई करेगी। उन्होंने परिजन को यह भी बताया कि पुलिस हर संभव सहायता प्रदान करेगी और उन्हें न्याय दिलाने के लिए काम करेगी।

प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है डीसीपी पश्चिम द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया मौके पर एडीसीपी पश्चिम,एसीपी बिल्हौर, थाना प्रभारी अरौल व शिवराजपुर मौजूद रहे।थाना शिवराजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रौतापुर खुर्द में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 17 वर्षीय युवती का शव मिलने की सूचना एवं विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री विजेन्द्र द्विवेदी द्वारा जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *