आज विधायक जी ने लखनऊ में अपनी विधानसभा अंतर्गत सीटीआई नहर को,जो 03 किलोमीटर लंबी नहर है।उसे पक्की करने के लिए, लखनऊ में माननीय मंत्री एके शर्मा जी को, नगर निगम द्वारा, 15वें वित्त के माध्यम से, जनहित में, नहर को पक्की करने हेतु, एक माँग पत्र सोपा।
विधायक जी ने,मंत्री जी से कहा कि, पिछले सदन में,मैंने इस पर याचिका भी लगाई थी।यह कार्य हो जाने से,इससे हमारे नहर के दोनों तरफ रहने वाले गरीब लोग जो 50000 की संख्या से ज्यादा है, उनका भला हो जाएगा। क्योंकि नहर पक्की होने के बाद बस्ती में नहर का पानी ओवरफ्लो होने से कटकर घुसेगा भी नहीं। जिसके कारण पिछले दिनों एक 72 वर्षीय बूढी मां का, ओवरफ्लो हुई नहर के कटने से,पैर फिसल कर,नहर में गिरने से मृत्यु हो गई थी।और पुनः दूसरी बार में फिर नहर कटने से, एक 11 वर्षीय बच्चे का देहांत हो गया था। उक्त केंद्र से, प्रेशर से पानी को छोड़ने की गति को रोक करके, मैं बस्ती के लोगों की जान को बचाने का काम करता हूं,अन्यथा बेमौसम बस्तियों में, नहर कटान से, पानी घुसकर, बाढ़ जैसा दृश्य पैदा होता है। बीमारियां होती है,लोगों के घरों में सांप और बिच्छू जैसे खतरनाक जानवर भी निकल आते हैं।भारी जान माल की नुकसान का अंदेशा बराबर बना रहता है।
विधायक जी ने,मंत्री जी से कहा कि परंतु जब मैं,आम गरीब जन एवं बस्ती वालों के हित में, मैं,उक्त केंद्र से पानी के प्रेशर को जबरन कम करा देता हूं, तो उस गरीब बस्तियों के रहने वाले लोगों की जान माल तो बच जाती है परंतु,उसके दुष्परिणाम अंतर्गत, किसानों को सिंचाई के लिए टेल तक पानी पहुंचाने में कठिनाई आ जाती है।और सिंचाई प्रभावित हो जाती है।अतः हलवा खांड़ा केंद्र से,नहर में प्रेशर से पानी खोल देने हेतु, पक्की नहर बन जाने के बाद, डेढ़ सौ- डेढ़ सौ किलोमीटर दूर, घाटमपुर, जहानाबाद, फतेहपुर आदि क्षेत्र में, किसानों को सिंचाई के लिए टेल तक पानी पहुंचाने में भी आसानी हो जाएगी, गरीब बस्तियों में राहत भी हो जाएगी।इससे मेरा, छठी मैया के पूजन को व्यवस्थित करने का,घाट के रूप में, दोनों किनारो को समायोजित कर लेने से,मेरा मुख्य संकल्प भी पूरा होगा तथा हमारे विधानसभा और कानपुर का वह लक्ष्य भी पूरा होगा, जिसमें मैं चाहता हूं कि, छठी मैया के पूरे कानपुर के भक्त लोग,हमारी विधानसभा में आकर,हरिद्वार से निकले हुए, उक्त नहर के पानी के रूप में, वास्तविक गंगाजल में, छठी मैया का पूजन करें।जिससे हम सब लोग धूमधाम के साथ छठी मैया के पूजन के माध्यम से, पूरे नहर पर, स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण के साथ, अपनी आस्था का प्रकटीकरण भी कर सकते हैं।जिससे सुविधाजनक तरीके से, नहर के दोनों पटरी पर, भक्त गणों, माताएं-बहनों के लिए, बेदियां बनवाकर, छठ मैया का पूजन को मैं भक्तों के चरणों में समर्पित भी कर सकता हूं।
माननीय मंत्री जी ने, छठी मैया में अपनी आस्था प्रकट करते हुए, नहर को पक्की करने के लिए अग्रिम कार्रवाई करके, जल्द ही कार्य कराने का आश्वासन दिया।
-विपिन दुबे, विधानसभा कार्यालय प्रभारी
14.12.2024