आई डी एल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
भारत कनेक्ट संवादाता
कानपुर नगर के जाजमऊ डिफेंस कालोनी स्तिथि आई डी एल पब्लिक स्कूल में क्लास चार से आठवी तक के तीन सौ छात्र छात्राओं ने विज्ञान की प्रदर्शनी में भाग लिया जिसमें वाटर प्युरीफिकेशन प्लास्टूस्कोप कार्बन ल्यूरिफाईयर,एनर्जी एफिशिएंट स्मार्ट सिटी,चंद्रयान थ्री,अर्थक्वेक अलार्म आदि बनाकर अभिभावकों और स्कूल स्टॉफ को आश्चर्यचकित कर दिया सभी ने बच्चों के ऐसे कार्य की सराहना की इस मौके पर स्कूल के प्रिंसपाल आदित्य मिश्रा ने बताया इन बच्चों पर पढ़ाई के लिए पैरेंट्स की भी जिम्मेदारी है समय पर पढ़ाई के लिए प्रेरित करे खेलकूद का भी समय दे ये बच्चे ही देश के भविष्य है इस मौके पर स्कूल स्टॉफ में चेयरमैन श्री सजन वर्गिस,सिगरेटरी बीजू जॉन,श्रीमती ब्लेसी, स्कूल टीचर मनदीप, अनीता, सादिया और खुशबू मौजूद रही सभी ने बच्चों के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की